अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में नर्मदा नदी के पुल पर छेद हो गया। इस पुल से भारी वाहनों की आवाजाही होती है। एक दिन में औसतन चार हजार से अधिक वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। जिसके चलते बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है।

शुक्रवार को हरदा जिले में निकलने वाले इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर हंडिया और नेमावर के बीच बने पुल पर एक छेद नजर आया है। उफनती नर्मदा नदी के पुल से पूरे दिन औसतन चार हजार से अधिक वाहन की आवाजाही बनी रहती है। पुल पर जगह-जगह गड्ढे होने की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर आदित्य सिंह ने तत्काल नेशनल हाईवे के अधिकारियों को गड्ढे भरने के पहले भी निर्देश दिए थे। जिसके बाद विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू किया था।

ये भी पढ़ें: किसका DNA किसान विरोधी ? सदन में शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला, एमपी कांग्रेस ने किया पलटवार

पुल पर छेद होने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गड्ढे के आसपास स्टापर लगाकर एक साइड से वाहनों को निकला जा रहा है। प्रशासन को सूचना मिलने के बाद इंदौर से एक प्लेट बुलाई गई है। जो तीन से चार घंटे में नेमावर पहुंचने के बाद लगा दी गई है। आपको बता दें कि बारिश शुरू होने के साथ ही 43 साल पुराने नर्मदा नदी के पुल पर जगह-जगह गड्ढे हो गए थे।

ये भी पढ़ें: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत: थाने में फाइल देखते समय अचानक सीने में उठा दर्द, परिजनों में शोक का माहौल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m