अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से अग्निकांड की खबर सामने आई है। जहां एक चलते कंटेनर में भीषण आग लग गई। समय रहते ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दरअसल, यह घटना इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर स्थित टेमागांव के पास की है। जहां चलते कंटेनर RJ-11G-02189 में अचानक आग भड़क गई। जिसमें पीटीए पाउडर लोड था। इस दौरान ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया और कंटेनर में रखा माल धू-धूकर जलने लगा।

युवक के साथ गुंडागर्दी: 4-5 बदमाशों ने बेरहमी से पीटा, प्‍लास से खींचा सिर के बाल; Video वायरल

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही दमकल टीम और रहटगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा माल जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि कंटेनर पश्चिम बंगाल से इंदौर जा रहा था। कंटेनर की बैटरी फटने से आग लगने से आग लगना बताया जा रहा है।

MP में बुरी हार के बाद Congress के अंदर उठे सवाल, लक्ष्मण सिंह बोले- कांग्रेस को क, ख, ग, घ से शुरू करनी पड़ेगी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H