अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 10 घंटे से आंदोलन जारी है। 12-13 जुलाई को करणी सेना पर हुई लाठीचार्ज मामले में पांच पुलिसकर्मियों को हरदा से पुलिस हेड क्वार्टर अटैच किया गया है। वहीं करणी सेना ने राजनीतिक दल बनाने का ऐलान किया और कहा कि अब बाहर नहीं, विधानसभा-लोकसभा में बात करेंगे।

हरदा में रविवार को करणी सेना ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। बीते 10 घंटे से आंदोलन जारी है। वहीं जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। साथ ही पांच पुलिसकर्मियों को हरदा से PHQ अटैच किया। जिसमें ASO अनिल गुर्जर, , ASO रिपु दमन राजपूत, तुषार धनगर और ललित गौर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: करणी सैनिकों पर लाठीचार्ज का मामला: 21 सूत्रीय मांगों को लेकर हरदा में जन क्रांति न्याय आंदोलन, 3 जिलों से बुलाया गया फोर्स, 1500 जवान रहेंगे तैनात

वहीं करणी सेना ने बड़ा ऐलान किया हैं। करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने राजनीति में उतरने का रास्ता साफ किया। उन्होंने कहा कि सर्व समाज को शामिल कर राजनीतिक दल बनाएंगे। अब बाहर नहीं, बल्कि विधानसभा और लोकसभा में बात करेंगे। जीवन सिंह ने बताया कि 8 दिन से आमरण अनशन पर था, लेकिन साथियों ने कहा कि दल बनाकर अपनी बातों को पूरा कराना है। कोई राजनीतिक व्यक्ति आने को तैयार नहीं, तो हमने निर्णय लिया कि अपना दल बनाकर लोगों को विधानसभा में भेजेंगे और वहां अपना मांगों को पूरा कराएंगे।

वहीं राष्ट्रीय करणी सेना के श्री राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने बताया कि आज से चार पांच महीने पहले हमारे बच्चों पर बर्बरता से लाठीचार्ज किया गया। इसे लेकर आज हम इक्ट्ठा हुए है। हमारी 21 सूत्रीय मांग भी है। अधिकारियों को हटाने की मांग थी, जिन्हें अभी लाइन हाजिर किया गया है। जो बहुत पहले करना चाहिए। उनपर मजिस्ट्रेट जांच बिठाई गई है, लेकिन समय नहीं बताया गया है। हमने भी कहा कि पूरा समय लीजिए, लेकिन वो गलत है तो दंडित करना और हटाना सरकार का काम है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि भोपाल हम घेर चुके हैं, अब दिल्ली घेरने की तैयारी हैं।

जीवन सिंह शेरपुर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H