कपिल शर्मा, हरदा। मप्र के हरदा शहर (Harda) के एकमात्र और सबसे बड़े जीपी मॉल (GP Mall) पर श्रम विभाग (Labour Department) ने बड़ी कार्रवाई की है। श्रम अधिकारियों ने रिलायंस फ्रेश (Reliance Fresh) और रिलायंस ट्रेंड स्टोर (Reliance Trend Store) का गुमास्ता लाइसेंस (Gumasta License) चेक किया। जिसमें श्रम नियमों का उलंघन पाये जाने पर जीपी मॉल के मैनेजर को नोटिस (notice) देकर सात दिन मे जवाब मांगा गया है।

जिले के सबसे बड़े जीपी मॉल स्थित रिलायंस फ्रेश और रिलायंस ट्रेंड स्टोर का श्रम निरीक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर ने गुमास्ता लाइसेंस चेक किया। इस दौरान विभिन्न श्रम अधिनियमों के तहत कार्रवाई की गई। श्रम निरीक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आज उन्होंने जीपी मॉल स्थित रिलायंस फ्रेश और रिलायंस ट्रेंड स्टोर का निरीक्षण किया।

जबलपुर में बहुचर्चित मिशनरी जमीन घोटाला मामला : हाईकोर्ट ने संपत्तियों को भू-माफिया को बेचने के आरोपों की जांच के दिए आदेश

जिसमें बोनस भुगतान अधिनियम, न्यूनतम वेतन अधिनियम, मध्यप्रदेश दुकान स्थापना अधिनियम, बाल श्रम अधिनियम, समान पारिश्रमिक अधिनियम आदि के तहत जांच की गई।

MP में ‘बिकिनी शो’ बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा पर सियासत जारी: कांग्रेस ने हनुमान चालीसा का पाठ कर BJP को भेंट किया चित्र, दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का सामने लगाए जय श्रीराम के नारे

साथ ही कर्मचारियों के बयान भी लिए गए और वेतन भुगतान की जांच की गई। इस दौरान श्रम अधिनियमों का उल्लंघन पाए जाने पर केस दर्ज कर मैनेजर को नोटिस दिया गया। मॉस के मैनेजर को 7 दिन में जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus