कपिल शर्मा,हरदा। अजब एमपी की अजब कहानी है. महिला ही महिला को लेकर फुर्र हो गई. जी हां कुछ ऐसा ही मामला हरदा (Harda) जिला मुख्यालय से सामने आया है. जहां एक मकान मालिक की बेटी अपने ही किराएदार की पत्नी को लेकर फरार (Girl absconding with tenant wife) हो गई. जिसके बाद घर में पति और बच्चे परेशान हो रहे हैं. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को बेचा गया है. सिटी कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बारीकी से जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक 5 फरवरी को स्थानीय कृषि उपज मंडी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन चल रहा था. जिसमें सौकड़ों की तादाद में भीड़ थी, तभी वहां अजीबो-गरीब घटना हो गई. मकान मालिक की लड़की किराएदार की पत्नी को स्कूटी पर बैठाकर फरार हो गई. पीड़ित पति ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.

भोपाल में मर्डर: अपहरण के बाद युवक की बेरहमी से हत्या, सड़क पर शव रख परिजनों ने किया हंगामा, 5 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

स्कूटी पर बैठकर हुई फरार

शिकायत में बताया कि वह सेंट मेरी स्कूल के पास रहता है. 5 फरवरी को समाज का मुख्यमंत्री सामूहिक निकाह सम्मेलन कृषि उपज मंडी में था. वहां पर पीड़ित अपने रिश्तेदार के शादी समारोह शामिल होने पहुंचा था. छोटे भाई सेहजाद खान उसकी पत्नी नगमा बी और परिवार के लोग भी आए थे. शहजाद की पत्नी नगमा बी मकान मालकिन की लड़की अन्नू खान एक्टिवा MP 47 MG 4261 में बैठकर दोनों चली गई. जो अभी तक वापस नहीं लौटी है.

Sex Racket: रशियन बताकर ग्राहकों को बेचता था उज्बेकिस्तान की लड़की, ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, तीन युवती सहित 4 गिरफ्तार

पत्नी को बेचने का शक

मकान मालिक की लड़की अन्नू खान शुरू से लड़के की स्टाइल में रहती थी. उनके यहां 4 महीने से किरायेदार के रूप में रहते थे. पति शहजाद ने बताया कि उसके 2 बच्चे है और वह रोज मम्मी कहां है पूछते है. अब ऐसे में मेरी स्थिति खराब हो गई है. क्या अब मैं जहर खा लूं या बच्चों को दे दूं. शिकायत करने के बाद अब तक मेरी पत्नी का पता नहीं चल सका है. मुझे शक है कि मेरी पत्नी को अन्नू ने किसी को बेच दिया होगा.

जांच में जुटी पुलिस

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनिल राठौर का कहना है कि पीड़ित पति की रिपोर्ट पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश जारी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus