कपिल शर्मा,हरदा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले (Harda district) में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई। मृतिका के परिजनों ने दामाद और ससुराल वालों पर जलाकर मारने का आरोप लगाया है। मृतिका को दो दिन पहले गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया था। जहां बीती रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह डॉक्टर ने पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
MP में कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
मृतिका के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मामला जाँच मे लिया है। मृतक महिला के भाई जयसिंग सावनेर ने बताया कि 7 मार्च को अधजली अवस्था में घर लाया गया था। जहां स्थिति गंभीर होने पर 9 मार्च को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतिका के भाई ने बताया कि घटना के बाद पिताजी ने ससुराल पक्ष के पूरे परिवार को बुलाया। ससुरालीजनों का कहना था कि हम कुछ नहीं कर सकते। आपको जैसा ठीक लगे करो।
वहीं जिला अस्पताल में भर्ती कराने के दो दिन बाद इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया है। अब मृतक महिला के परिजनों ने दामाद के साथ पूरे परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक