अखिलेश कुमार बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में टैक्स राशि के बकायेदारों से राशि वसूली करने के लिए नगर पालिका की टीम एक्शन मोड में आ गई है। आज रविवार को कई दुकानदारों, मकान और जल कर संबंधी टैक्स नहीं भरने वाले लोगों के लिए नगर पालिका की टीम ने तालाबंदी की कार्रवाई की है।

नगर पालिका का कहना है कि शहर वासियों को तय समय में टैक्स भरना चाहिए। ताकि अन्य जो विकास के कार्य हैं, उन विकास कार्य को तय समय पर किया जाए और लोगों को सुविधा मिल पाए। नगर पालिका के ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते शहर में टैक्स को लेकर चर्चाएं जोरों पर चल रही है।

इंदौर में टी 20 मैचः यहां भी जय श्रीराम की गूंज, हाथों में पोस्टर लेकर पहुंचे खेल प्रेमी, लगाए नारे

नगर पालिका के रवैया से कुछ लोग प्रशासन को सही ठहरा रहे हैं। जिसको लेकर सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि यह आम जनता के विकास के लिए नगर पालिका प्रशासन को इस प्रकार का ठोस कदम उठाना पड़ रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सुविधा व विकास संबंधी विषयों को लेकर है।

सेंध लगाकर चोरों ने मारा लंबा हाथ, 50 बकरे और बकरियों को चुरा ले गए चोर

नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि टैक्स भरने के लिए नगर पालिका प्रशासन लोगों को लगातार समझाइश दे रही है। यहां तक कि जो बकायादार है, उनको फोन के माध्यम और व्हाट्सएप पर अपना बकाया भरने के लिए बार-बार चेतावनी भी दी जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक