अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में हरदा जिले में बुधवार को नगर पालिका और यातायात पुलिस ने अतिक्रमण को लेकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। नगर पालिका के मुख्य द्वार से शुरू हुई अतिक्रमण की कार्रवाई शहर के पोस्ट ऑफिस, परशुराम चौराहा, नेहरू पार्क, सब्जी मंडी, हॉस्पिटल चौराहा, हनुमान मंदिर, सहित अन्य स्थानों पर की गई है।
इस दौरान सड़क के अगल-बगल अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई के साथ सड़कों पर कचरा फेंकने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। यातायात विभाग के अधिकारी संदीप सुनेश ने बताया कि आवागमन करने में राहगीरों को परेशानी हो रही थी। इस पर आज नगर पालिका और यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से लगने वाली फल-सब्जी के ठेलों सहित अन्य दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। उन्हें नियम विरुद्ध सड़कों पर अतिक्रमण न करने की समझाइश दी गई है।
आदमी तो छोड़िए साहब…. ट्रांसफार्मरों को भी लग रही गर्मी! ठंडा करने के लिए लगाने पड़े कूलर
मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार के मुताबिक, कलेक्टर के निर्देश पर यहां कार्रवाई की गई है। जिन लोगों को अतिक्रमण करते पाया गया, उन पर अभी चालानी कार्रवाई की गई है और साथ ही समझाइश दी गई है। इसके बाद भी कोई अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में नगर पालिका अमला के साथ यातायात पुलिस मौजूद रही।
तालाब किनारे मिले लाखों के नोट: 500-500 की मिली 15 गड्डियां, जांच में जुटी पुलिस
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक