कपिल शर्मा,हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा शहर के भगवती नर्सिंग होम में मार्च वर्ष 2020 में एक आदिवासी नाबालिग रेप पीड़िता के गर्भ से पैदा बच्ची की पैदा गर्दन काटकर हत्या करने का मामला सामने आया था. अब न्याय पाने के लिए पीड़िता दर-दर भटक रही है. रेप पीड़िता ने कोर्ट में कहा कि मेरी बच्ची की हत्या के दोषी डॉक्टरों को पुलिस ने क्यों नहीं बनाया आरोपी ?
दरअसल अवगांव के रहने वाले अर्जुन पटेल के पुत्र युवराज पटेल ने आदिवासी नाबालिग से दुष्कर्म किया था. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता और उसकी मां के साथ अर्जुन पटेल, युवराज पटेल को ही आरोपी बनाया था. जिसमें भगवती नर्सिंग होम के संचालक डॉ. आरबी पटेल, जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ मनीष शर्मा, बघेल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. विशाल सिंह बघेल, डॉ. आकांक्षा बघेल सहित नर्सिंग होम के कर्मचारियों को आरोपी नहीं बनाया गया था.
आदिवासियों के साथ इस भेदभाव पूर्ण बर्ताव से नाराज शुक्रवार को जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ता रामदेव काकोड़िया ने विशेष न्यायालय एसटी-एससी में नाराजी याचिका/ प्रोटेश पिटिशन धारा 173(2)(8) के तहत अपने अधिवक्ता अनिल जाट द्वारा प्रस्तुत कर पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है. फिर से मामले की सुक्ष्मता और उच्च स्तरीय जांच शुरू करने का निवेदन न्यायालय से किया है.
तेंदुए ने किया गाय का शिकार: राहगीरों ने बना लिया VIDEO, अब सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
रामदेव काकोडिया ने बताया कि झूठे दस्तावेज प्रस्तुत कर उच्च न्यायालय से जमानत लेने वाले अर्जुन पटेल के बेटे युवराज पटेल के खिलाफ भी जमानत निरस्त करने का आवेदन उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने बताया आदिवासी बेटी के साथ गलत काम करने के बाद अपनी झूठी शान को बचाने के लिए न्यायालय में आदिवासी पीड़िता को अपने घर की बहू बनाने का झूठा ड्रामा किया जा रहा है.
लेकिन वास्तव में वर्तमान में पीड़िता दर-दर भटक रही है. उसे न्याय दिलाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय तक संगठन कानूनी लड़ाई लड़ेगा और जल्द ही पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए एक महाआंदोलन हरदा शहर में किया जाएगा. ताकि फिर किसी भी आदिवासी बालिका के साथ ऐसा अपराध ना हो.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक