अब्दुल समद, हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले से एक शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जहां ट्रेनिंग छोड़कर घर आए शिक्षक की सोमवार शाम को मौत हो गई। घरेलू विवादों के कारण आत्महत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। मामले में पुलिस ने आज जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नवीनचंद्र (उम्र 52) पिता दुर्गाप्रसाद कुल्हारे निवासी पाठक कालोनी प्राथमिक शाला रोलगांव में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। सोमवार सुबह शिक्षक कुल्हारे घर से स्कूल जाने को निकले थे। इस दौरान उन्हें उत्कृष्ट विद्यालय में पांच दिनों तक चलने वाली एफएलएम की पांच दिवसीय ट्रेनिंग की सूचना मिली तो वे लौटकर उसमें शामिल हुए, लेकिन दोपहर एक बजे अधिकारियों को तबीयत ठीक नहीं होने की बात कहकर घर में आकर सो गए। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए।

नाबालिग की हत्या का खुलासा : पुलिस ने जीजा-साला समेत 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बकरी चोरी के विरोध पर उतारा था मौत के घाट 

हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा कि घरेलू विवाद के चलते उन्होंने जहरीली दवा का सेवन कर यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus