कपिल शर्मा, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। चोरों के हौसलों के आगे खाकी वर्दीधारी भी अब नतमस्तक दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि चोर अब पुलिसकर्मियों को ही निशाना बनाने लगे हैं। बीती रात चोरों ने DSP समेत 12 पुलिसकर्मियों के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
दरअसल, हरदा जिले में दूसरों की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है। छोटी हरदा स्थित पुलिस लाइन में बीती रात चोरों ने पुलिसकर्मियों के घरों को निशाना बनाया है। चोरों ने DSP समेत 12 पुलिसकर्मियों के घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये और जेवरात चोरी कर फरार हो गए। जिन पुलिसकर्मियों के घरों में चोरी हुई है, वो सभी बहार गए हुए थे। घर में कोई नहीं था। सभी के मकान सूने थे।
MP: बीजेपी नेता ने परिवार समेत जहर खाया, चार सदस्यों की मौत, बेटों की लाइलाज बीमारी से थे परेशान
इन पुलिसकर्मियों के घर में सेंध
डीएसपी एसएल सिसोदिया, आरक्षक जितेंद्र राजपूत, ड्राइवर ओम राव, रवीश कामले, सपना चौहान, यशदीप पटेल, राहुल ठाकुर, उमेश पंवार, सजन ठाकुर, दुर्गेश पटेल, सुरेश बघेल और मयंक चौहान के घर के ताले टूटे है। हालांकि पुलिस चोरों की तलाश में तत्परता से जुट गई है। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर बारीकी से जांच कर रही है। वहीं पुलिसकर्मियों के घरों में हुई चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है।
MP: गुड़िया बनाने वाले दंपति को पद्मश्री सम्मान, सीएम शिवराज सिंह ने दी बधाई
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक