अब्दुल समद, हरदा। जिले के हंडिया थाने के ग्राम बैड़ी गांव में बीती शाम को बदमाशों ने घर में घुस कर दो बहनों को उठा कर ले जाने का प्रयास किया। इसके बाद दोनों बहनों ने जहरीला पदार्थ पी लिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि जो बदमाश घर में घुसे थे वे दोनों बेटियों को उठाकर ले जाने की धमकी दी। धमकी के डर से दोनों बेटियों ने जहर (चारामार) खा लिया। मामले में पुलिस ने 5 नामजद समेत 8 आरोपियों पर घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़, बलवा का केस दर्ज किया है। जबरन जहर खिलाने के प्रयास की धारा नहीं लगाई है।
पुलिस के मुताबिक बैड़ी में रहने वाले रमेश सोलंकी (कोरकू) की बेटी दो दिन से लापता है। उन्हें गांव के प्रदीप विश्वकर्मा पर बेटी को भगाकर ले जाने का शक है। बीती शाम को रमेश, उसकी पत्नी भगवती बाई, जेठानी, रवि, जितेन, भूरा सहित अन्य महिला पुरुष राधेश्याम विश्वकर्मा के घर उसके बेटे प्रदीप को ढूंढते हुए पहुंचे। उन्होंने परशराम की पत्नी रेखाबाई व अन्य के साथ घर में घुसकर लाठी-डंडों व लात-घूंसों से मारपीट की। इस दौरान उनकी दो बेटियों की हालत जहरीला पदार्थ पीने से खराब हो गई। कीटनाशक से दोनों बहनों की आंख, मुंह, चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्से पर गिर गया।
जलन होने से दोनों तड़पती रहीं। परिजनों ने पानी डालकर ज्वलन शांत करने का प्रयास किया। मां रेखाबाई ने हंडिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उसने कहा कि आरोपियों ने दोनों बेटियों को उठाकर ले जाने की धमकी दी। इससे डरी दोनों बेटियों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें रोका, इस दौरान जहर उनके चेहरे पर गिर गया। इसलिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों पीड़िताओं को न्याय दिलाया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक