कपिल शर्मा, हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले (Harda) में घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन आत्महत्या (Suicide) के मामले बढ़ते ही जा रहे है। इसमें 30 से 45 वर्ष के युवा सबसे ज्यादा सुसाइड कर रहे है। आज फिर दो लोगों ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी। वहीं एक की करंट लगने से मौत हो गई।
शहर की राज रेसिडेंसी होटल में देवास जिले (Dewas) के नरुखेड़ा निवासी नितेश रघुवंशी (41) ने रूम नंबर 109 में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी अनिल राठौर ने बताया कि मृतक युवक देवास जिले का रहना वाला था और किसी फाइनेंस कंपनी मे काम करता था।
किलर हाईवे ने फिर ली जान: राजमार्ग पर दो बाइक आपस में टकराई, 2 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
मृत युवक के कमरे से आधी भरी शराब की बोतल भी मिली है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका एक 10 वर्ष का बेटा है और वह 8 माह की गर्भवती भी है। पुलिस मे मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरा मामला हंडिया थाना अंतर्गत ग्राम भवरतलाव का है। जहां 35 वर्षीय मजदूर की खेत में नहर किनारे करंट लगने से मौत हो गई। मृतक का नाम किशोर देवडा उम्र 35 वर्ष है।
वहीं तीसरा मामला छिपाबड़ थाने का है। जहां बीती रात को ग्राम छिपाबड़ निवासी बंटी उर्फ राजेश उम्र 32 वर्ष ने अज्ञात कारणों से पॉइजन पी लिया था। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने तीनों मृतकों के अलग-अलग समय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस तीनों ही मामलों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक