कपिल शर्मा,हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा-बैतूल नेशनल हाइवे में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. सरिया से लदा तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवारों को रौंदते हुए सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे में 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है.

BREAKING: मुकेश कुशवाहा मौत मामले में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बरी, कोर्ट ने 3 आरोपियों को सुनाई 2-2 साल की सजा

जानकारी के मुताबिक यह हादसा एनएच- 59 पर टिमरनी कॉलेज के पास हुआ है. टिमरनी नगर शहर से 15 किलोमीटर दूर स्थित है. लोहे के सरिए से भरे एक ट्रक ने पहले बाइक को टक्कर मारी, उसके बाद अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसा इतना भयावह था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए. ट्रक में लोड सरिया भी सड़क पर बिखर गया.

MP NEWS: पिपरिया में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, सिंगरौली में कार और ऑटो की भिड़ंत में NCL कर्मी की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हुई है. मृतकों में 13 वर्षीय सरस्वती, 30 वर्षीय नतेश और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है. घटना स्थल पर जेसीबी और क्रेन की मदद से मलवा और सरिया हटाकर नीचे दबे शवों को बाहर निकाला गया. घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनके इलाज के लिए राजधानी भोपाल रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus