अखिलेश कुमार बिल्लौर, हरदा। पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और विस्फोट सामग्री बरामद किए जा रहे हैं. रविवार को नहर के पास सुतली बम से भरा बोरा मिला है. जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, ग्राम पलासनेर में नहर के पास में सुतली बम से भरा बोरी देखा गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बम से भरा बोरे को कब्जे में लिया. गाैरतलब है कि पिछली बार दिल्ली- मुंबई के बीच सबसे व्यस्त रेलवे ट्रैक के पास बम की बोरियां मिलने से हड़कंप मच गया था.
बता दें कि मंगलवार को हरदा जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हो गया था. इस हादसे में लगभग 11 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि सैंकड़ों लोग घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल को सारंगपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इन दोनों के अलावा रफीक खान उर्फ मन्नी को भी मामले में गिरफ्तार किया था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक