हरदा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) जिले में दो किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों नदी नहाने गए थे, तभी यह हादसा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस से शवों का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

संवेदनहीनता: जिला अस्पताल में भर्ती एक साल की बच्ची की मौत, पिता लगाता रहा डॉक्टरों से गुहार

दरअसल, रुपिपरेटिया गांव में दुर्गेश पिता सन्तोष पाटनकर उम्र 14 वर्ष और अरबाज उम्र 13 वर्षीय दोनों सोमवार को दोपहर में नदी नहाने गए थे, जहां दोनों नदी में डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकालकर 108 की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने बच्चों को मृतक घोषित कर दिया।

चीता उदय के पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा: फेफड़े और किडनी में इंफेक्शन होने से हुई मौत, दूसरे राज्य में शिफ्ट किए जा सकते हैं बाकी चीते

एसआई एसएल मालवीय ने बताया कि हरदा की जोशी कॉलोनी के दो बच्चे रुपिपरेटिया गांव के पास अजनाल नदी में नहाने के लिए गए थे, नहाने के दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई है। घटना की जांच की जा रही है।

सागर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा शुरू: कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, 26 अप्रैल को लगेगा दिव्य दरबार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus