![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अब्दुल समद, हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में दो अलग अलग हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। चलती बाइक से गिरने से नवविवाहिता की मौत हो गई वहीं कृषि उपज मंडी के चौकीदार की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार हरदा जिले के सिराली तहसील के आफरीन पति शोएब खान 20 साल अपने पति के साथ ग्राम रुनझुन से भटपुरा जा रही थी। इसी दौरान दीपगांवकला के वेयरहाउस के पास उसे अचानक चक्कर आया और बाइक से गिरने से सिर पर चोट लगने से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। देर रात उसे मृत घोषित कर दिया गया।बताया जा रहा कि मृतिका की ग्राम रुनझुन निवासी शोएब खान से 5 दिसंबर 2022 को शादी हुई थी।
कृषि उपज मंडी के चौकीदार के ट्रक की चपेट में आने से मौत
एक अन्य घटना में हरदा जिला मुख्यालय में कृषि उपज मंडी में बीती रात चौकीदार की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। हरदा शहर के सुभाष वार्ड में रहने वाला धर्मपाल पिता कन्हैया उम्र 58 साल कृषि उपज मंडी में खरीदी करने वाली अर्थ ट्रेडर्स का चौकीदारी था। बीती रात जब वह कुर्सी पर बैठे हुए थे। इसी दौरान वहां अंधेरा होने के चलते ट्रक ड्राइवर ने रिवर्स करने के दौरान टक्कर मार दी, जिससे उनकी पीठ, कमर एवं छाती पर चोट आई थी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया किंतु गम्भीर हालत में निजी अस्पताल ले गए। जहां सुबह 4 बजे उसने दम तोड़ दिया।
Read more: डीके शिवकुमार के बयानों से MP का सियासी पारा बढ़ाः इस बात पर मुहर लगा गए कि…
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/01/road-accident-4-1024x569.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक