अब्दुल समद, हरदा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) में शनिवार की देर रात हंगामा मच गया। यहां के जिला अस्पताल (District Hospital) में इलाज के लिए लाए गए एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत हो जाने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और डाक्टरों और उनके बीच जमकर मारपीट हो गई। अब इस मामले में पुलिस जांच करने में जुट गई है।
Bear Attack: मंदिर में दर्शन करने गए श्रद्धालुओं पर भालू ने किया हमला, दो घायल, एक की हालत गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात एक व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मरीज के मौत होने पर परिजनों ने डॉक्टर को मारा। परिजनों का आरोप था कि मृतक को रेफर करने के बाद एम्बुलेंस देरी से पहुंची इस कारण से उसकी मौत हुई है। जिसके बाद गुस्साए परिजन मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अड़ गए। अस्पताल में दोनों पक्षों को शांत कराने के लिए यहां पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस के समक्ष परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। इधर पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
पैरामेडिकल कॉलेज में फर्जी अंकसूची मामलाः दिग्विजय ने सीएम को लिखा पत्र, की जांच की मांग
पुलिस ने बताया कि पास के गांव कुकरावद एक मरीज को उसके परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे। उसे हार्ट अटैक आया था। परिजनों का कहना है कि जिला अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर ने मरीज को देखे बिना ही उसे रेफर कर दिया था। इसके बाद दो घंटे तक एम्बुलेंस भी नहीं आई जिसके चलते मरीज की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक