अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में भारी बारिश के बाद गंजाल नदी उफान पर है. ऐसे में जिले के टिमरनी के वनांचल ग्राम डोलाडोह का रपटा पूरी तरह से डूबा गया है. लोग जान जोखिम में डालकर तेज बहाव के बीच नदी पार करने में मजबूर हैं. दरअसल, कई सालों से ग्रामीण बड़े पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस पर कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है.

हर साल बारिश के दौरान रपटे के ऊपर पानी जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतें होती है. यह छात्र-छात्राएं के लिए बड़ी समस्या है, क्योंकि उन्होंने स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है और तेज बहाव में बहने का डर बना रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि वह एक ओर से दूसरी ओर पशुओं को चराने के लिए जाते हैं.

MP में निवेश पर सरकार का फोकस: 13 जुलाई को मुंबई में होगा इंटरएक्टिव सेशन, सीएम मोहन उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

हर बार की तरह इस बार भी लोगों ने विधायक सहित नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला प्रशासन को अनेकों बार अवगत कराया. लेकिन अभी तक वहां पर पुल नहीं बन पाया. जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. यह कहना उचित होगा कि जिम्मेदार कुंभकरण की नींद सो रहे हैं.

भक्ति की शक्ति का अनूठा उदाहरण: ऑक्सीजन मास्क लगाकर ओंकारेश्वर पहुंचा मासूम, बेंगलुरु से बच्चे को लेकर दर्शन करने पहुंचे दंपत्ति

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m