समद अब्दुल, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में चलती ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। सफर के दौरान महिला को खंडवा स्टेशन के बाद से ही प्रसव पीड़ा शुरू हुआ, जिसके बाद पति ने यात्रियों और ट्रेन के स्टॉफ को सूचित किया। महिला ने हरदा स्टेशन पहुंचने से पहले ही शिशु को जन्म दिया।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर- 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस के एस-2 कोच में सवार को यूपी के बलरामपुर जिले के ग्राम अमरहवा निवासी जितेंद पिता भोलू यादव अपनी पत्नी आराधना दूसरे नंबर की बेटी के साथ यात्रा कर रहे थे। इस बीच उसकी पत्नी को खंडवा स्टेशन के बाद ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव: परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
हरदा स्टेशन आने के पहले महिला का चलती ट्रेन में ही प्रसव हो गया। महिला के पति ने बताया कि वह मुंबई में मार्बल लगाने का काम करता है। पत्नी को नौवां महीना चल रहा था। मुंबई के डॉक्टर्स ने 10 अक्टूबर तक डिलेवरी होने की तारीख दी थी। पत्नी के पास होने वाले बच्चे की देखभाल के लिए कोई नहीं था। वह अपने गांव छोड़ने जा रहा था। इस दौरान समय के पहले ही उसे ट्रेन में नार्मल डिलेवरी हो गई।
हरदा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि महिला और उसका नवजात शिशु स्वस्थ है। उनके भोजन सहित दवाइयों उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि महिला की दो दिन बाद छुट्टी कर दी जाएगी।
ग्वालियर नगर निगम: कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट! एक साथ मिलेगा छठवें-सातवें वेतनमान का लाभ
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक