कपिल शर्मा, हरदा। गुड़ी पड़वा के दिन हरदा का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में कृषि मंत्री के सानिध्य में धूमधाम से स्थानीय नेहरू स्टेडियम में मनाया गया। गौरव दिवस के कार्यक्रम में राजस्थान की सुप्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव ने भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस दौरान भजनों पर कृषि मंत्री कमल पटेल जमकर थिरके। इनका वीडियो वायरल हो रहा है.
वहीं कमल सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष संदीप पटेल ने कहा कि यह कार्यक्रम अविस्मरणीय है। आज से हरदा के जन्मोत्सव की शुरूआत हो रही है। आज हरदा के प्रथम जन्मोत्सव पर राजस्थान की सुप्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्ण द्वारा स्थानीय नेहरू स्टेडियम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। आशा वैष्णव द्वारा अपने सुंदर सुंदर भजनों से सबका मन मोह लिया। वहींं आशा वैष्णव के भजनों पर कृषि मंत्री ने मंच पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले के लांजी क्षेत्र में स्थित मां पांडरीपाठ मंदिर में चैत्र नवरात्रि की धूम है. इस शुभ अवसर पर मशहुर सिंगर नेहा कक्कड़ भी शिरकत की। जिन्होने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की और शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी।
बता दें कि लांजी के वारी खराड़ी डेम पर स्थित मां पांडरीपाठ का मंदिर भक्तों की मनोकामना पूर्ति करने वाला प्रमुख आस्था का केंद्र बना हुआ हैं। यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु और सेलिब्रेटी भी मां के दरबार पर आते हैं। शनिवार को चैत्र नवरात्रि पर्व पर विशाल भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। साथ ही 111 फीट का लंबा ध्वजारोहण किया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें