अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा, (कटनी) मध्यप्रदेश के कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम दियागढ़ के घनघोर जंगलों के बीच स्थित प्राचीन नागिन माता का मंदिर क्षेत्र वासियों के लिए आस्था का प्रतीक है। माता के चमत्कारों की कहानी क्षेत्र भर में मशहूर है, मंदिर के सामने दो प्राकृतिक कुंडों के चमत्कार के बारे में भी ग्रामीण बताते हैं। नागपंचमी के पावन अवसर पर भक्तों का ताता मंदिर में लगा रहा। मंदिर के आगे प्राकृतिक झरना भी आकर्षण का केंद्र है।
झिन्ना पिपरिया ग्राम के मुख्य मार्ग से दियागढ गांव तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के तहत करवाया गया हैं। दियागढ़ गांव से मंदिर तक पहुंचने के लिए तकरीबन 1 किलोमीटर खस्ताहाल सड़क में आवागमन करने में ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नागपंचमी के पावन अवसर पर दूर-दूर से माता के दर्शन करने आए दर्शनार्थियों को खस्ताहाल सड़क के कारण आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
वर्ष 2016 शहडोल लोकसभा उपचुनाव के दौरान ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागिन माता मंदिर को पर्यटन में शामिल करने की घोषणा की थी। सीएम की घोषणा के बावजूद पर्यटन विभाग के द्वारा किसी प्रकार का विकास को लेकर ध्यान नही दिया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक