आकिब खान, हटा (दमोह)। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा क्षेत्र में एक मोबाइल दुकान के बाहर दो व्यक्तियों ने रंगदारी दिखाने एक कट्टे से हवाई फायरिंग की। फायरिंग की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना पर हटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों व्यक्ति की तलाश कर रही है। वहीं मोबाइल दुकान से संचालक से भी पूछताछ किया जा रहा है।

24 दिन पहले जिसके नाम की रचाई थी मेहंदी, उसी हैवान पति ने सुला दी मौत की नींद, पढ़िए पूरी खबर

घटना शुक्रवार दोपहर अति व्यस्ततम इलाके खचना नाके की है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि स्कूटी सवार दो व्यक्ति मोबाइल दुकान पर पहुंचते हैं। दुकान संचालक को मोबाइल देने के बाद सड़क किनारे जाकर कट्टे से हवाई फायरिंग करते है। दूसरा व्यक्ति भी उसी कट्टे से दनादन फायरिंग करके दशहत फैला रहा है। कुछ देर बाद दोनों मौके से भाग जाते है।

इंदौर में चलती बस में लगी भीषण आग, VIDEO: धुंआ देखकर समय रहते नीचे उतर गए सभी यात्री, जलकर खाक हुई बस

दिनदहाड़े इस दहशतगर्दी से हटा नगर में पुलिस व्यवस्था और सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोपियों ने जिस स्थान पर दिनदहाड़े हवाई फायरिंग की वह हटा नगर का व्यस्ततम एरिया है। जिससे कुछ दूरी पर ही एसडीओपी हटा सहित एसडीएम और अन्य अधिकारियों के आवास हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थेः चोरी की 19 बाइक बरामद, 5 फरार आरोपी की तलाश जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus