शिखिल ब्यौहार, भोपाल।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (2 अक्टूबर) को ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह सुमावली ट्रैक पर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी दोपहर 2:55 पर ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे।लगभग 3: 20 बजे एयरफोर्स स्टेशन से हेलीकॉप्टर से भाऊ साहब पोतनीस मैदान हेलीपैड पहुंचेंगे। लगभग 3:30 पर मेला मैदान सभा स्थल पहुंचेंगे PM मोदी। यहां से विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास,भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर राष्ट्र को समर्पित संदेश भी देंगे। मेला मैदान में आने वाले एक लाख से ज्यादा लोगो को जनसभा के जरिये संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी शाम 5:25 बजे ग्वालियर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

गांधी जयंती पर कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा

आज गांधी जयंती पर कांग्रेस भोपाल में पदयात्रा निकालेगी। जिसमे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शामिल होंगे। लोकतंत्र बचाओ पैदल यात्रा सुबह 11:30 बजे निकाली जाएगी। 2 किलोमीटर की यात्रा रोशनपुरा चौराहा से शुरू होगी। इस दौरान दिग्विजय सिंह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं गांधी जयंती पर राजधानी भोपाल में भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। सुबह 9:30 बजे पीसीसी के कमलनाथ जाएंगे मिंटो हॉल जाएंगे और गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।    

आज एमपी आएंगे तेजस्वी सूर्या, करेंगे प्रबुद्धजनों से संवाद

एमपी के रण में बीजेपी युवा मोर्चा एक्टिव नजर आ रही है। आज बीजेवायएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। जहां वे छिंदवाड़ा सतना और नर्मदापुरम में मोर्चा संभालेंगे। सूर्या प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे सूर्या। सुबह 8:30 बजे भोपाल एयरपोर्ट से बेंगलुरु होंगे रवाना।

कल इंदौर दौरे पर रहेंगे डीके शिवकुमार 

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवाकुमार कल इंदौर दौरे पर रहेंगे। वे यहां    करीब 11 घंटे रहेंगे। बताया जा रहा है कि चुनाव को लेकर डीके शिवकुमार रणनीति बनाएंगे। कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। 

भोपाल में मेट्रो का फाइनल ट्रायल रन कल,CM दिखाएंगे हरी झंडी  

भोपाल में शहरवासियों का मेट्रो को लेकर इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। कल सीएम शिवराज राजधानी में मेट्रो के फाइनल ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे। सुभाष नगर से लेकर रानी कमलापति स्टेशन के बीच मेट्रो कोच दौड़ेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज खुद मेट्रो में सवार होंगे।  भोपाल में आज तैयारी का अंतिम दिन है। 

 

MP MORNING

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus