शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा। आयुष्मान योजना के तहत कर्मचारियों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। प्रदेश के करीब 3 लाख से अधिक कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।

प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के संविदाकर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। दरअसल, हेल्थ डिपार्टमेंट के संविदाकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा-ऊषा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाईजर, कोटवार को आयुष्मान का लाभ दिया जाएगा। आयुष्मान के तहत कर्मचारियों को 5 लाख तक का इलाज मिलेगा।

ये भी पढ़ें: 30 साल की लड़ाई आखिर लाई रंग: इस पुलिस अधिकारी को मिलेगा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, डकैतों से हाइकोर्ट तक का सफर, जानिए पूरा मामला

निम्नलिखित परिवार होंगे अपात्र

  • वह परिवार जिसका कोई भी सदस्य गत तीन वर्षों में से किसी भी वर्ष में आयकर दाता हो
  • वह परिवार जिसका कोई भी सदस्य किसी अन्य शासकीय योजना से निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकता हो
  • वह परिवार जिसका कोई भी सदस्य शासकीय कर्मचारी होने के साथ साथ राज्य शासन केंद्र शासन की किसी अन्य योजना अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने हेतु पात्र हो।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m