मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिले किसी भट्टी जैसे तप रहे हैं। ऐसे में 22 से ज्यादा जिलों में पारा 45 डिग्री के पार जाता हुआ नजर आ रहा है। जिसके बाद आम जनता गर्मी से काफी ज्यादा परेशान नजर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग और मौसम विभाग की तरफ से लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है। आने वाले एक हफ्ते के लिए मौसम विभाग की तरफ से लू की चेतावनी जारी की गई है। वहीं जिन भी जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार जा रहा है, उन जिलों में हीट वेव की अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है। 

मध्य प्रदेश के बदले हुए मौसम के मिजाज को देखते हुए सिर्फ मौसम विभाग की नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। और लगातार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी की जा रही है। सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में 45 डिग्री से ऊपर तापमान जा रहा है जो की आम तौर पर मई के महीने में हर साल देखने को मिलता है। प्रभाकर तिवारी ने कहा कि अगर जरूरी काम ना हो तो दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपने घरों से आम जनता ना निकलें। अगर निकल रहे हैं तो अपने आप को ढक कर, सर पर कपड़ा बांधकर हाथों में कुछ पहन कर निकलें। क्योंकि मध्य प्रदेश में लगातार लू और हीट वेव जैसी स्थिति बनी हुई है। 

उन्होंने आगे बताया कि आने वाले एक हफ्ते तक हीट वेव और लू मध्य प्रदेश के कई इलाकों में चलेगा। घर से निकलने के बाद अपने आपको हाइड्रेट रखें, ठंडा पानी पिए। गन्ने का रस या किसी तरह के तरल पदार्थ का सेवन लगातार करते रहें। तापमान में बढ़ोतरी के चलते अस्पतालों में भी लगातार भीड़ बढ़ रही है। जिसके लिए अस्पतालों में दवाइयों का मेंटेनेंस, बेड की संख्या बढ़ाना, साथ ही साथ डॉक्टर को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। इस वक्त मध्य प्रदेश में सर्दी बुखार जुकाम के मरीज लगातार अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों और बुजुर्गों की देखी जा रही है। सभी के इलाज और किसी को कोई दिक्कत ना हो इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी कर ली गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H