–हेमंत शर्मा, इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासहिव कैलाश विजयवर्गीय को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राहत दी है. कोर्ट ने कोलकाता साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 1 जारी नोटिस पर रोक लगा दी है.

इसे भी पढ़ें ः सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस ने 12 युवक-युवतियों को होटल से किया गिरफ्तार

दरअसल, कोलकाता साइबर क्राइम ने एक नोटिस जारी कर कैलाश विजयवर्गीय को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा था. कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से इस मामले में जवाब भी मांगा है.

इसे भी पढ़ें ः जूनियर डॉक्टर्स के समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कहा- जूडा की मांगे मानी जाए

कैलाश विजयवर्गीय ने इस नोटिस को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत की थी, शुक्रवार को याचिका की सुनवाई के दौरान विजयवर्गीय की ओर से तर्क रखा गया कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. उनका इस मामले से कुछ लेना-देना नहीं है. कोर्ट ने तर्क सुनने के बाद नोटिस पर रोक लगाते हुए पश्चिम बंगाल शासन से जवाब मांगा है.

इसे भी पढ़ें ः बड़ा फैसला : एमपी में अब बिल्डिंग परमिशन के लिए पेड़ लगाना हुआ अनिवार्य

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें