कुमार इंदर,जबलपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर अब दिखने लगा है. कोरोना संक्रमित मरीजों को ध्यान में रखते हुए हाई कोर्ट में 10 जनवरी से 16 जनवरी के बीच होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. यह दलील भी दी गई है कि यदि ऐसे हालत में परीक्षा कराई जाती है, तो कोरोना और बढ़ सकता है. लिहाजा परीक्षाएं फिलहाल स्थगित की जा रही है.
10 से 16 जनवरी के बीच में होनी थी परीक्षाएं
बता दें कि विभिन्न न्यायालयों में माली, वाहन चालक, भृत्य, चौकीदार और जलवाहक की भर्तियां होनी थी. जिसकी 10 से 16 जनवरी के बीच में परीक्षाएं आयोजित की गई थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते संकट के चलते फिलहाल के लिए परीक्षा स्थगित कर दी गई है. अब यह परीक्षाएं कब होंगी इसका कोर्ट से लिखित में आदेश निकाला जाएगा.
कुल 708 पदों के लिए निकाली गई थी भर्ती
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती निकाली गई थी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर से 28 नवंबर के बीच रखा गया था. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 708 रिक्त पदों को भरा जाना था. इस भर्ती के अवसर में उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिला और सत्र न्यायालयों के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चालक, चपरासी/चौकीदार/वाटरमैन, और माली स्वीपर सहित विभिन्न पदों के लिए नियोजित किया जाना था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक