कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के दमोह में OBC समाज के युवक से पैर धुलवाकर जबरन पानी पिलवाने के मामले में हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इस मामले में कठोर टिप्पणी करते हुए आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

आरोपियों पर NSA की कार्रवाई करने के निर्देश

जबलपुर हाईकोर्ट ने दमोह पुलिस और प्रशासन को आदेश दिया है कि आरोपियों पर NSA की कार्रवाई की जाए। HC ने कहा कि जातीय भेदभाव और मानवीय गरिमा का बड़ा उल्लंघन हुआ है।  

जातीय पहचान प्रदर्शन से हिंदुओं का आंतरिक सौहार्द खतरे में: HC

हाईकोर्ट ने कहा कि जातीय पहचान प्रदर्शन से हिंदुओं का आंतरिक सौहार्द खतरे में है। कोर्ट ने कल 15 अक्टूबर को इस मामले में फिर सुनवाई तय की है। 

यह है पूरा मामला

दरअसल, दमोह के सतरिया गांव के एक युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा ने वहां के अंजू पांडे का फोटो ए आई से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। जिसमें उसे जूते की माला पहन कर दिखाया गया था। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो गांव के लोग भड़क गए। सभी समाज के लोग इकट्ठे हुए और आरोपी पुरुषोत्तम कुशवाहा को एक तालिबानी सजा सुनाई गई। सजा में पुरुषोत्तम को अंजू पांडे के पैरों को पानी से धोकर उस पानी को पीना था। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H