कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) को जल्द ही 6 नए जज मिलने वाले हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की कॉलोजियम ने जजों के नाम की अनुशंसा राष्ट्रपति को भेजी है. इसमें जबलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह भट्टी, इंदौर के रमेश फड़के और ग्वालियर के डीडी बंसल के नाम शामिल हैं. वहीं  तीन उच्च न्यायिक सेवा के न्यायाधीश हैं.

कुरकुरे खाने वाले सावधान! यहां बिना एक्सपायरी डेट डाले की जा रही थी पैंकिग, प्रशासन ने छापा मारकर लाखों का सामान जब्त किया

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस समेत 53 पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में 29 जज ही कार्यरत है. छह नए न्यायाधीश आने से जजों की संख्या 35 हो जाएगी. हाईकोर्ट में जजों की कमी जल्द पूरी की जाएगी. राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलते ही इन छह नए न्यायाधीशों की नियुक्ति के आदेश जारी हो जाएंगे. 

BIG NEWS: सीएम शिवराज के पैर में घुसा सरिया, गंभीर रूप से घायल हुए मुख्यमंत्री, पहले भी सड़क हादसे में टूट चुका है हाथ-पैर

 

इधर, जबलपुर में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है. शहपुरा बीएमओ जोया खान के अस्पताल में डांस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है. तीन सदस्य कमेटी इस मामले की जांच करेगी और कमेटी 3 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. बता दें कि 26 जनवरी को बीएमओ का डांस‌ का‌ वीडियो सामने आया था. बीएमओ ने  मरीजों का इलाज छोड़कर अस्पताल में पति के साथ साउंड सर्विस लगाकर ठुमके लगाए थे. इस खबर को lalluram.com ने प्रमुखता ने उठाया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया.

हवाला कारोबारः जबलपुर स्टेशन पर दो युवकों से 72 लाख रुपए जब्त, संपर्क क्रांति से दिल्ली लेकर जा रहे थे रकम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus