शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है। उन्हें पास होने का एक और मौका दिया जा रहा है। उनके साथ वे छात्र भी एग्जाम दे सकेंगे जिनके बोर्ड में नंबर कम आए हैं।
17 जून से 5 जुलाई 2025 तक होगी परीक्षा
दरअसल, हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी द्वितीय परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। असफल विद्यार्थी 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक दूसरी परीक्षा दे सकेंग। इसके लिए कल 21 मई तक परीक्षा फॉर्म भरे जा सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को www.mponline.gov.in पोर्टल पर जाना होगा और उसमें परीक्षा फॉर्म सबमिट कर सकेंगे।
नई शिक्षा नीति के तहत लिया गया फैसला
अगर कोई अपना रिजल्ट का इंप्रूवमेंट करना चाहता है तो वह भी परीक्षा में बैठ सकेगा। देश में मध्य प्रदेश यह प्रयोग करने वाला तीसरा राज्य बन गया है। ये फैसला नई शिक्षा नीति-2020 (NEP2020) के तहत लिया गया है।
परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है
हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) की द्वितीय परीक्षा – 17 जून से 26 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी।
हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) की द्वितीय परीक्षा – 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक आयोजित होगी।
MP 12वीं बोर्ड रिजल्ट में 74.48% स्टूडेंट हुए थे पास
बता दें कि 6 मई को बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था। 10वीं कक्षा में जहां 76.22 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं 12वीं में 74.48 परीक्षार्थी पास हुए। इस साल बोर्ड परीक्षा में 15 सालों का रिकॉर्ड टूटा गया। हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं टॉपर प्रज्ञा जायसवाल बनी। प्रज्ञा ने 500 में 500 अंक हासिल किए। वह सिंगरौली की रहने वाली है। 12वीं में सतना की रहने वाली प्रियल ने सबसे अधिक नंबर 500 में से 492 हासिल किए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें