शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर उच्च शिक्षा विभाग ने कुलसचिव और प्राचार्यों को पत्र लिखा है। जिसमें गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, मुख्यमंत्री मेधावी योजना के तहत छात्रवृत्ति मामले में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने 13 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन योजनाओं की लंबित आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए थे।
एमपी उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रवृत्ति और लंबित आवेदनों का समय पर निराकरण करने का आदेश दिया है। इसे लेकर कुलसचिव और प्राचार्यों को पत्र लिख गया है। जिसमें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों के संतोष पूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।
पत्र में कहा गया है कि उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि दिनांक 13.05.2025 को आयोजित वीडियों कांफ्रेसिंग में आयुक्त, उच्च शिक्षा द्वारा दिए गए निर्देशानुसार निम्नछात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन मूलक योजनाओं के लंबित समस्त आवेदनों को निराकृत किए जाना है…
- गांव की बेटी योजना
- प्रतिभा किरण योजना
- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
अत: आयुक्त, उच्च शिक्षा के निर्देशों के पालन में विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के लॉगिन पर दर्शित समस्त लंबित आवेदनों को नियमानुसार सत्यापित/स्वीकत/भुगतान करने की कार्यवाही करने एवं लंबित सीएम हेल्पलाईन का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराना सुनिश्चित करने का कष्ट करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें