राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में जल्द पुराने सरकारी कॉलेज में ताला लगने वाला है। उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश के कई शासकीय बंद करने पर मंथन कर रहा है। जिन कॉलेजों में कम स्टूडेंट हैं उन्हें बंद कर इसके फैकल्टी को दूसरे कॉलेजों में भेजा जाएगा।

MP में है 571 सरकारी कॉलेज

बता दें कि मध्य प्रदेश में 571 सरकारी कॉलेज हैं। प्रदेश के कई कॉलेज ऐसे हैं जिन्हें सिर्फ स्थानीय मांग पर खोला गया था। पिछले साल 100 से अधिक कॉलेज में पर्याप्त एडमिशन नहीं हुए थे। इस साल कम एडमिशन होने पर कॉलेज बंद करने की प्रक्रिया शुरू होगी। 

उच्च शिक्षा मंत्री ने दिया बयान 

कॉलेज में कम एडमिशन के सवाल पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर पास-पास कॉलेज खुल गए हैं।आने वाले समय में जहां विद्यार्थी नहीं होंगे, वहां की समीक्षा कर रहे हैं। कुछ कॉलेज बंद करेंगे।

पूर्व मंत्री ने कसा तंज

कॉलेज बंद करने के मुद्दे पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, “उच्च शिक्षा मंत्री ऐसे ही हैं। ये नए कॉलेज नहीं खोलेंगे लेकिन पुराने बंद करेंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H