कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में दिल दहला देने वाला हिट एंड रन मामले में पुलिस ने आरोपी विजयंत गंगेले को देर रात गिरफ़्तार कर लिया है। घटनाकारित स्कॉर्पियो गाड़ी श्रुति गंगेले के नाम पर निकली। श्रुति गंगेले ने कहा कि उसका रिश्तेदार गाड़ी ले गया था। आरोपी विजयंत गंगेले रेलवे कर्मचारी है।
तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर लगते ही ढाई साल का मासूम 15 फुट उछलकर गिरा था। स्कूटी सवार पति-पत्नी को जोरदार टक्कर मारने के बाद आरोपी ने मासूम बच्चे की जान ली थी। स्कूटी को जोरदार टक्कर मारने के बाद गाड़ी बैक करते वक्त ढाई साल के मासूम को रौंदा दिया था। दूर गिरे पति-पत्नी और उनकी गाड़ी पर भी स्कॉर्पियो चढ़ा दी थी। जबलपुर के उखरी तिराहे के पास मंगलवार की रात 2 बजे घटना हुई थी। हिट एंड रन मामले का CCTV भी सामने आया था। टीवी फुटेज में स्कॉर्पियो सवार आरोपी रेलवे कर्मचारी मासूम बच्चे को रौंदते हुए और उसके बाद गाड़ी बैक कर दोबारा कुचलते हुए नजर आ रहा है। हादसे से गुस्साए इलाके के लोगों थाने के सामने धरना देकर गिरफ्तारी की मांग की थी। हादसे में मासूम की मौत के साथ ही माता-पिता को भी चोटें आई हैं। पीड़ित परिवार जबलपुर के तमरहाई इलाके का रहने वाला है।
बेटे-बहू का विवाद सुलझाने गई मां की हत्या, बेटे ने पत्थर से सिर में किया वार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक