दिनेश शर्मा सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के नरयावली में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मोटरसाइकिल और स्कूटी में सीधी भिड़ंत हो गई। एक घायल व्यक्ति के लिए को वहां से गुजर रही एंबुलेंस देवदूत बनकर आई। लाइफ सपोर्ट वाले एंबुलेंस की मदद से समय रहते अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल व्यक्ति ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या कुल चार हो गई है।

जानकारी के अनुसार सागर जिले के नरयावली आयल डिपो के सामने मोटरसाइकिल और स्कूटी सवार आपस में टकरा गए जिसमें 3 लोग की मौत हो गई वहीं एक घायल है। मोटरसाइकिल पर सवार बृजभान आदिवासी निवासी कनोनी, कृपाराम आदिवासी निवासी मजगुआ, अमान आदीवासी निवासी गोदा पिपरिया तीनो इमलिया आए हुए थे। तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर कानोनी जा रहे थे।

पूर्व बिशप पीसी सिंह को ED ने किया गिरफ्तार: विशेष कोर्ट में करेगी पेश, रिमांड पर ले जा सकती है भोपाल

वहीं दूसरी ओर वहां से स्कूटी सवार दिलीप पटेल निवासी हिरण छिपा से सागर की ओर जा रहे थे, तभी नरयावली आयल डिपो के सामने आपस में भिड़ गए। खुरई की 108 एंबुलेंस मरीज को छोड़ कर वापस लौट रही थी। पायलट मनोज राय व डॉक्टर हरिराम अहिरवार ने घायल अमान आदिवासी का प्राथमिक उपचार कर ऑक्सीजन के सपोर्ट पर तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर इलाज जारी है। अमान आदिवासी के लिए 108 एंबुलेंस वरदान साबित हुई। हालांकि उसे भी बचाया नहीं जा सका। उसने भी उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। नरयावली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

BJP विधायक के नई पार्टी के ऐलान से संगठन नाराज: नारायण त्रिपाठी के खिलाफ लिया जा सकता है फैसला, वीडी शर्मा बोले- ये लोकतंत्र और चुनावी साल, लेकिन…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus