आकिब खान, हटा (दमोह)। मध्य प्रदेश में हटा वन परिक्षेत्र में एक काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है। रनेह गांव के एक खेत में शिकारियों ने काले हिरण का शिकार किया है। इसकी सूचना मिलते ही रनेह थाना प्रभारी चंदन सिंह और हटा वन परिक्षेत्र अधिकारी ऋषि तिवारी अमले के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं टीम को आता देख शिकारी मौके से भाग गए।

मॉल में कपड़े बदल रही थी महिला, दुकानदार ने कर दिया बड़ा कांड

हालांकि एक शिकारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके पास से मृत काले हिरण का शव बरामद कर वन विभाग ने पी एम के लिए पशु चिकित्सालय हटा भेज दिया है। रनेह थाना पुलिस और हटा वनपरिक्षेत्र की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए शिकारी से पूछताछ की जा रही है।आरोपी पर वन्य जीव अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

जमीन पर दबंग ने किया कब्जा: पूर्व एक्साइज अधिकारी को दी धमकी, कहा-‘कोई मर्द आकर जगह ले लेगा तो कत्ल कर दूंगा, मेरा वादा है’

बता दें कि काले हिरण काला हिरण (एंटेलोप सर्विकापरा) अधिनियम के तहत अनुसूची एक में दर्ज प्रजाति है। भारत में पाया जानेवाला और बांग्लादेश में विलुप्त हो चुके काले हिरण, देश की उन प्रजातियों में से एक है जिनका संरक्षण मूल्य बहुत ज्यादा है।

यह जानवर आमतौर पर कृष्ण मृग या कृष्णा सार के नाम से जाना जाता है और हिंदू ग्रंथों में भगवान कृष्ण के रथ को खींचने के रूप में इसका जिक्र मिलता है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m