सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। धनंजय सिंह को जबलपुर कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं संकेत एस भोंडवे को नगरीय प्रशासन का आयुक्त बनाया गया है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2006 बैच के IAS अधिकारी धनंजय सिंह भदोरिया को जबलपुर संभाग का आयुक्त बनाया गया है। भदोरिया वर्तमान में अनुसूचित जाति विकास आयुक्त हैं। IAS अधिकारी संकेत भोंडवे को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग पदस्थ किया गया है। सीवी चक्रवर्ती सचिव मुख्यमंत्री, आयुक्त नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

ये भी पढ़ें: सीएम डॉ मोहन ने की हाईलेवल मीटिंग: कहा- नागरिक सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश

सीवी चक्रवर्ती को प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश भवन विकास निगम अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं रूप से सौंपा गया है। मीनाक्षी सिंह उपसचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्य के साथ आगामी आदेश तक आयुक्त अनुसूचित जाति विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें: MP के इस जिले में खुले में पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर रोक: धार्मिक आयोजनों की लेनी होगी अनुमति, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने पर होगी कार्रवाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H