अनिल मालवीय इछावर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले के इछावर (Ichhawar) में रविवार को दीवड़िया सड़क से आरडीसी के सीमेंट से भरे ट्रक के गुजरने के कारण नयापुरा गांव के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गया हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन ने पुल से वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी। परिवर्तित मार्ग बनाकर आवागमन शुरू कराया गया। जबकि बड़े वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह इछावर-दीवड़िया सड़क से सीमेंट से भरे ट्रक गुजरे। इस दौरान नयापुरा गांव के पास स्थित पुराना पुल जो कि गुजरने वाले ट्राले के भारी लोड के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने पुल से आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। डायवर्सन मार्ग बनाकर यातायात आरंभ किया है। वहीं बड़े वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस संबंध में एसडीएम विष्णु यादव ने बताया कि आवागमन के लिए डायवर्सन मार्ग बना दिया गया है। साथ ही नवीन पुल निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है।

एमपी में आगजनी की 3 घटनाएं: मुरैना में किसान के झोपड़ी में आग लगने से युवक झुलसा, इंदौर में चलता ट्रक बना आग का गोला, अशोकनगर में भूसे की ढेर में लगी आग

]

Read More : बहुचर्चित कलू रैकवार हत्याकांड मामला: नेता और व्यापारी को गोली मारने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, 10-10 हजार का था इनाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus