अनिल मालवीय, इछावर (सीहोर)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर में पिछले दिनों बाबा साहब की प्रतिमा (Statue of Baba Saheb) के साथ तोड़फोड़ करने का मामला आया था। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस सक्रिय हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) के निर्देश पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने वाले मामले की जांच पड़ताल की। जिसकी रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपी जाएगी।
सुरेंद्र चौधरी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। यह सोचा समझा षड्यंत्र है, उनके जिले में हालात से कि संविधान बनाने वाले डॉ. अंबेडकर की मूर्तियां सुरक्षित नहीं है, तो मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में क्या हालात होंगे।
बता दें कि, 2 अगस्त को इछावर ब्लाॅक के ग्राम बरखेड़ाकुर्मी में कुछ असमाजिक तत्वों ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी थी। साथ ही जाति विशेष के खिलाफ गाली-गलौच करते हुए जमकर नारेबाजी की थी। इस घटना से नाराज भीम आर्मी और कुछ सामाजिक संगठनों के कार्यकर्याओ ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक