अनिल मालवीय, इछावर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मंदिर से चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर हाथ साफ किया। 40 से 50 हजार रुपये चोरी होना बताया जा रहा है। फिलहाल मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह पूरा मामला सीहोर जिले के इछावर तहसील में स्थित पशुपतिनाथ बाराखंबा मंदिर का है। जानकारी के मुताबिक, सीहोर जिले का प्रसिद्ध और मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा दीपावली के दूसरे दिन लगने वाला मेला इस पशुपतिनाथ मंदिर में लगता है। जहां इस मंदिर में दान की दो पेटियां लगी है।

ये भी पढ़ें: दबंगों ने महिलाओं से की मारपीट, VIDEO: हाइवा से मुरुम डालकर हत्या की कोशिश का आरोप, मामला दर्ज

चोरों ने मंदिर में लगी दान पेटी का ताला तोड़कर 40 से 50 हजार रुपए ले उड़े। चोर एक दान पेटी का ताला तोड़ने में असफल रहे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: नर्स को निजी क्लीनिक में बुलाया और…: 15 दिनों में CBMO के खिलाफ दो थानों में FIR, कई महिलाओं से कर चुका है छेड़छाड़, स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की कोई कार्रवाई

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m