कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी के बीच अवैध वसूली को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद बीच सड़क पर दोनों के बीच लात घूसे चले। जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। इधर सतना जिले (Satna) के मैहर (Maihar) में फुटबॉल टूर्नामेंट में दो टीमें आपस में भिड़ गई। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जमकर मारपीट हुई।

नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी के बीच मारपीट

सहायक संपत्ति कर (Property Tax) अधिकारी और नगर निगम कर्मचारी के बीच अवैध वसूली को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बीच सड़क पर दोनों आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों ने गंदी गालियां भी दी। वहीं लोगों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।

Indore News: शराब के लिए दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, फिर कचरे में जलाया शव, इधर जन्मदिन पर तलवार से केक काटने का VIDEO वायरल, 4 गिरफ्तार

बताया गया कि डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति कर की अवैध वसूली को लेकर यह विवाद हुआ। योगेंद्र श्रीवास्तव नगर निगम 17 नंबर जोन के सहायक संपत्ति कर अधिकारी हैं। बीच सड़क पर हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फुटबॉल का मैदान पर अखाड़ा

सतना के मैहर में फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) के सेमी फाइनल मैच (Semi Final Match) के दौरान दो टीमें आपस में भिड़ गई। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई खिलाड़ी घायल हो गए। बताया गया कि मैहर में बाबा अलाउद्दीन खान स्टेडियम (Baba Alauddin Khan Stadium) में आज चेन्नई पुलिस (Chennai Police) और हैदराबाद आर्मी (Hyderabad Army) के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर हंगामा हो गया।

मेले में ‘गुत्थम-गुत्था’ VIDEO: लड़कियों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचे, तमाशबीन बने रहे लोग

खेल के मैदान में ही दोनों टीमें आपस में हंगामा और मारपीट करने लगी। आयोजकों के हस्तक्षेप के बाद बमुश्किल से इन्हें रोका गया। मैच रेफरी ने दोनों टीमों के दो-दो खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाया। जिसके बाद फिर से मैच को शुरू किया गया। वहीं दोनों ही टीमों ने 9-9 खिलाड़ियों के साथ मैच खेला। इस मारपीट और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus