अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में लल्लूराम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। शहडोल में किराना दुकान में अवैध शराब की बिक्री करने पर भाजपा पार्षद समेत एक अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साथ ही अवैध शराब जब्त कर कार्रवाई की गई है। किराने दुकान में बेची जा रही शराब की खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।  

दरअसल मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में खुलेआम शराब की होम डिलीवरी की जा रही थी। किराना सामान की तरह बाइक से घर-घर शराब पहुंचाई जा रही थी। आलम यह था कि लोगों की डिमांड पर शराब ठेकेदार के गुर्गे बाइक पर शराब की होम डिलीवरी कर रहे थे। लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद एक्शन मोड में आए पुलिस प्रशासन ने शराब का अवैध कारोबार करने वाले भाजपा पार्षद समेत एक अन्य के खिलाफ कार्यवाही की है। 

इस पूरे मामले में आबकारी व पुलिस विभाग छोटे लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर वाहवाही लूट रही है। जबकि पर्दे के पीछे शराब की होम डिलीवरी कराने वाले ठेकेदार के गुर्गे पर कार्रवाई करने से दोनों विभाग क्यों कतरा रहे है ?    

गौरतलब है कि धनपुरी थाना क्षेत्र में अमरकंटक रोड पर स्थित नेहा किराना दुकान से एक किशोर बालक शराब बिक्री कर रहा था। शराब की होम डिलीवरी व किराना दुकान से शराब की बिक्री किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इन खबरों को लल्लूराम डाट काम के प्रमुखता से प्रकाशित करने पर जिसके बाद एक्शन मोड में आई धनपुरी पुलिस ने अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री किए जाने की सूचना पर रेड मारकर धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 16 के भाजपा पार्षद नारायण जैसवाल व मथुरा जैसवाल के पास 66 पाव देशी शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। 

बता दे कि जिले में शराब की होम डिलीवरी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इसी तरह बाइक पर शराब की होम डिलीवरी का मामला सामने आया था। इस पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बड़ी कार्यवाही की थी। साथ ही संबंधित थाने के टीआई समेत 5 अन्य पुलिस कर्मियों पर भी विभागीय कार्यवाही की थी। 

इस मामले में शहड़ोल कलेक्टर तरुण भटनागर का कहना था कि एक वीडियो प्रप्त हुआ है। जिसमे शराब का परिवहन किया जा रहा है। जिसमे एक किशोर बालक द्वारा शराब बिक्री किया जा रहा है। आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया है कि जांच कर कार्यवाही की जाए। 

वहीं इस मामले में धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो का कहना है कि समय-समय पर उनके द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। अभी दो लोगों से अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m