अजयारविंद नामदेव,शहड़ोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट लालपुर में चोरी के शक में पंजाब के एक कर्मचारी की पिटाई कर दी गई. कर्मचारी-अधिकारियों ने बंद कमरे में युवक को बेरहमी से पीटा. युवक के शरीर पर चोट के निशान है. युवक के साथ पशुओं की तरह मारपीट की गई है. बुढ़ार पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सोमवंशी कंपनी शहडोल के लालपुर में रिलायंस सीबीएम परियोजना के तहत रखरखाव सहित अन्य कार्य कर रही है. सोमवंशी कंपनी में बेल्डर के पद पर कार्यरत कर्मचारी राहुल कुमार पंजाब के पटियाला का निवासी है. कंपनी में कार्यरत आरके सिंह, प्रवीण शर्मा, नागेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों ने उसे बंद कमरे में ले जाकर चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटा.
अच्छी खबरः एमपी में बिजली कर्मचारियों के ट्रांसफर होंगे ऑनलाइन, यूनाइटेड फोरम की मांग हुई पूरी
इस दौरान युवक चीख-चीख कर मदद की भीख मांगता रहा और कर्मचारी उस पर लाठियां बरसाते रहे. इतना ही नहीं उक्त लोगों ने युवक पर इस बात का दबाव भी बनाया की चोरी का इल्जाम अपने उपर ले लो. जब युवक इस बात से इंकार किया, तो मारपीट करते हुए जान से मारकर बगल में बह रही सोन नदी में फेंकने की धमकी दी. डरा सहमा कर्मचारी उनके जुल्म को सहता रहा.
किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर मामले की शिकायत बुढार थाने में की. इस दौरान मामले को रफा दफा करने रिलायन्स के कमर्चारियों ने लगातार दबाब बनाया. युवक की शिकायत पर काफी जद्दोजहद के बाद हिम्मत जुटाकर बुढार पुलिस ने मारपीट करने वाले 3 लोगों के खिलाफ 294,323,506 ,34 के तहत मामला दर्ज लिया है.
इस पूरे मामले में रिलायंस के तरफ से कोई भी जिम्मेदार मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बचते रहे. इस मामले में बुढार थाना प्रभारी राजेश मिश्रा का कहना है कि एक कर्मचारी ने कंपनी के कुछ कर्मचारियों द्वारा मारपीट की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक