चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में तस्कर बेखौफ होकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस भी इन पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब की बोतलें और वाहन जब्त किया है. जबकि तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है.
दरअसल, शहर के जूनी इंदौर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वाहन से शराब तस्करी की जा रही है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस घेराबंदी कर कार को रोका, लेकिन तस्कर मौके का फायदा उठाकर कार छोड़कर भागने में सफल रहा. जब कार की तलाशी ली गई तो ब्रांडेड शराब की 153 बोतलें मिली. आरोपी की जानकारी निकाली गई तो उसकी पहचान हेमंत उर्फ गोटिया शर्मा के रूप में हुई.
MP में बड़ा हादसा टला: चलती बस में लगी भीषण आग, 30 से ज्यादा यात्री थे सवार
पुलिस के मुताबिक, ड्राई डे के दिन यानी सोमवार को तस्करी की जा रही थी. जिसे लेकर पुलिस लगातार क्षेत्र में सक्रिय थी. इसके बावजूद भी आरोपी आदेश का उल्लंघन कर शराब का परिवहन कर रहा था. पुलिस की मानें तो पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 4 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है.
निर्दयी पिता: 4 साल की मासूम को नदी में फेंका, पत्नी के चरित्र पर था शक तो बेटी पर उतारा गुस्सा
इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि जूनी इंदौर थाना पुलिस ने शराब तस्करी पर कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है.
आवारा कुत्तों का आतंक: ग्वालियर में 24 घंटे में 455 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार, मचा कोहराम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक