चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को हुई कई राज्यों के डीजीपी और इंटेलीजेंस की बैठक का असर नजर आने लगा है। रविवार को इंदौर (Indore) में क्राइम ब्रांच ने बड़ी संख्या में अवैध हथियारों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

MP की जनता को केजरीवाल की 10 गारंटी: कहा- सरकार बनी तो फ्री में देंगे बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा

दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों के साथ दो लोग गंगवाल बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आधर पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों युवकों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 10 देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम वाहिद खान और रवि मीणा निवासी राजस्थान बताया। साथ ही आरोपियों ने यह भी बताया कि वो इन हथियारों को लेकर गुजरात सप्लाई करने जा रहे थे।

दतिया में बनेगा MP का छठवां एयरपोर्ट: कल CM शिवराज और उड्डयन मंत्री सिंधिया करेंगे शिलान्यास

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने कहा कि आरोपियों से इनके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus