हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑपरेशन प्रहार के तहत क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। 30 ग्राम एमडी के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार को दबोचा है। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 15 लाख रुपए बताई जा रही है। बताया गया कि आरोपी एमपी ड्रग्स का सेवन करते करते उसे बचने लगे थे।

एमपी की राजधानी भोपाल में एमडी ड्रग्स मिलने बाद हड़कंप मचा हुआ है। मामला सामने आने के बाद जांच एजेंसियों ने पूरे प्रदेश में कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में इंदौर में भी क्राइम ब्रांच एक्शन मोड में है। 30 ग्राम एमडी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुजाहिद और राहुल मूलतः आगर जिले के रहने वाले हैं। वर्तमान में ये लोग इंदौर में रह रहे थे और ड्रग्स बेच रहे थे। दोनों एमडी ड्रग्स का सेवन करते-करते बेचने लगे थे।

ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन प्रहार’: एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 19 लाख की 37.99 ग्राम ड्रग्स जब्त

आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्हें राजस्थान से तय मात्रा में एमडी ड्रग्स मिलती थी। जिसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर इंदौर सहित अन्य शहरों में बेचते थे। आरोपियों की तस्करी का नेटवर्क दो राज्यों तक फैला है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: ‘भाजपा की नशे की दुकान’, भोपाल ड्रग्स मामले में यूथ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर लगाया सांकेतिक नशे का ठेला

आपको बता दें कि इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच टीम ने गुटकेश्वर मंदिर के पास कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा था। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान चंदर नगर निवासी राजा पिता बाबू खान (24) के रूप में हुई थी। तलाशी लेने पर उसके पास से 37.99 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया था, जिसकी कीमत 19 लाख रूपए बताई जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m