चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस छापामार कार्रवाई करते हुए 22 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है. पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों रुपये कैश भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, खजराना थाना पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी कि गांधीग्राम खाली प्लांट पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. यह लोग रास्ते में कुछ लोगों को निगरानी के लिए खड़ा कर देते हैं और पुलिस को आता देख लोग दाएं-बाएं हो जाते हैं. सूचना के आधार पुलिस टीम सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंची और आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा. पुलिस ने उनके कब्जे से 2 लाख 18 हजार 360 रुपये कैश और ताश के पत्ते जब्त किया है.

लापरवाही की हद है: रेप का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार, कोर्ट से जेल ले जाते समय आरक्षक को दिया चकमा, फिर ऐसे आया गिरफ्त में    

पुलिस ने मोहम्मद आरिफ, इमरान, अलाउद्दीन, मुकेश कौशल, अब्दुल रईस, मोहम्मद उमर, अशोक वर्मा, संदीप कौशल, फिरोज खान, रामदास शिंदे, मोहसिन अंसारी, वसीम खान, सलमान कुरैशी, रिजवान अंसारी, इरशाद हुसैन, शाहरुख , इस्लाम , शुभम चौरसिया, मोहसिन खान, सुखविंदर सिंह, विजय और शानू को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

प्राइवेट स्कूल के कर्मचारी की हत्या: अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोली, आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-