चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात बदमाश सोने की अंगूठी से भरा बॉक्स चुरा कर फरार हो गया था। यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके आधार पर आज क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपी नाबालिग है। इधर सराफा थाना पुलिस ने भोपाल से चोरी का माल बेचने आई 2 महिलओं को पकड़ा है। महिलाओं के पास से सोने के जेवरात और 4 लाख कैश बरामद किए गए है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्वः नाइट सफारी में टाइगर देख रोमांचित हुए पर्यटक, चहलकदमी कैमरे में कैद, VIDEO
सोने की अंगूठी चुराने वाले 3 पकड़ाए
शहर के सुभाष नगर स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोर सोने की अंगूठी खरीदने के बहाने दुकान में बैठी महिला से पहले तो अंगूठी दिखाने के लिए कहा। जब महिला ने सोने की अंगूठी से भरा बॉक्स निकालकर बदमाश को बता रही थी। उसी दौरान बदमाश ने अंगूठी से भरा बॉक्स हाथ में ले लिया और मौका पाकर बॉक्स लेकर वहां से भाग गया था।
फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी तलाश में जुटी हुई थी। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपी गौरव, सत्यम सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार कर सोने की अंगूठी से भरा बॉक्स और एक टू व्हीलर वाहन बरामद कर लिया है। इसी के साथ चोरी के सोने के आभूषण खरीदने वाले सुनार अंशुल सोनी को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस अन्य चोरी के बारे में पूछताछ कर रही है।
चोरी का माल बेचने आई 2 महिला गिरफ्तार
सराफा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो महिलाएं चोरी के जेवरात बेचने के लिए क्षेत्र में घूम रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने महिलाओं को पड़कर थाने ले गई। जब उनके नाम पूछे गए तो एक ने अपना नाम राजिम खा निवासी भोपाल और दूसरे ने फारोज खा बताया। तलाशी लेने पर राजिम खा के पास से सोने के झुमके, वहीं फारोज खा के बैग से 4 लाख 20 हजार रुपए कैश मिला।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि महिलाओं ने भोपाल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और उसके बाद चोरी के माल को ठिकाने लगाने के लिए इंदौर सराफा में घूम रहे थे। अब पुलिस अन्य चोरी के मामले में भी पूछताछ कर रही है। वहीं भोपाल पुलिस को भी पूरे मामले में जानकारी दी गई है। आने वाले दिनों में भोपाल पुलिस भी महिला चोरों को पदकर ले जा सकती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक