चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने काला हिरण गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हाईवे से सटे क्षेत्राें में लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल बरामद किया है। वहीं, गिरोह के सदस्यों ने 2 सोने की चेन स्नेचिंग करना भी स्वीकार किया है।

गैंगस्टर हत्याकांड का खुलासा: छोटू चौबे की गैंग ने वर्चस्व की लड़ाई को लेकर की थी हत्या, दो गिरफ्तार

दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को लगातार शिकायत मिल रही थी कि नेमावर रोड के हाईवे से लेकर तिलक नगर पिपलियाहाना मार्ग पर लगातार मोबाइल लूटपाट और चोरी हो रही हैं। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की धरपकड़ में लगी गई। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक संगठित रूप से वारदात को अंजाम देते हैं और काॅलोनियों की गलियों में छिप जाते हैं।

ठगों ने व्यापारियों को लगाया चूना: शिकायत के बाद पुलिस ने यूपी के 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, लाखों का कुकिंग ऑयल जब्त

पुलिस ने बारीकी से छानबीन शुरू की तो पता चला कि एक युवक के गले पर काला हिरण बना हुआ है। वही गैंग के साथ वारदात को अंजाम देता है। इसके बाद ने काला हिरण टैटू वाले शुभम को धर दबोचा। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने गैंग के अन्य सदस्य आदित्य और सुजल को गिरफ्तार किया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से लूटपाट की वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है।

MP Crime: अमीर बनने शहर आया युवक बन गया आरोपी, गांजे के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus