हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 11 लाख रुपए का अवैध सट्टा संचालित करने के मामले में थाना प्रभारी पर गाज गिर चुकी है। अब चार और खुफिया के जवान डीसीपी के निशाने पर हैं। दरअसल, एसीपी के नाम पर ये सटोरियों से हर महीने 80 हजार की उगाही कर रहे थे।

पिछले दिनों मुखबिर की सूचना पर दो आईपीएस अधिकारियों ने एक साथ खजराना थाना क्षेत्र में छापे मार कार्रवाई की थी। जहां से 6 आरोपियों को मौके से सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया था और उनके पास से 11 लाख रुपए बरामद किए गए थे। इसके बाद थाना प्रभारी सुरजीत सिंह श्रीवास्तव को लाइन अटैच कर दिया गया था। इस मामले में थाना प्रभारी पर वसूली के आरोप भी लगे थे।

अब इस मामले की विभागीय जांच में चार खुफिया के जवान पर भी तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। जिसमें खजराना थाने के खुफिया जवान जीशान अहमद, विनोद यादव, पंकज मीणा और प्रवेश शामिल है। इसके साथ ही कनाड़िया के दो जवान नीरज गुर्जर और जितेंद्र सेन भी इस मामले की जांच की घेरे में है।

बताया जा रहा है कि एसीपी के नाम से खुफिया का जवान 80 हजार प्रतिमा सटोरियों से उगाही कर रहा था। जिसकी जानकारी एसीपी को लगी तो एसीपी ने सभी पर जल्द कार्रवाई करने का मूड भी बना लिया है। इन चारों को कभी भी लाइन अटैच किया जा सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H